Get YouTube subscribers that watch and like your videos
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

Rain Pipe | Rain Irrigation System | V K Packwell Kanpur

Follow
V. K. Packwell India

किसान भाईयो पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए वी.के. पैक वेल ने सिंचाई के लिए रेन इरिगेशन सिस्टम बनाया हैं जो पानी और समय दोनों बचाता है |

वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम की शुरुवात 100 वर्ग मीटर से होती हैं , जिसकी कीमत मात्र 1399 रुपये हैं जिसे आसानी के साथ हर वर्ग का किसान खरीद सकता हैं

Company Website | कम्पनी वेबसाइट | https://www.vkgroupindia.in/category/...

Buy from Amazon :https://amzn.to/3dpGozm

अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है हमारे ग्राहक सेवा केंद्र से
8528219666, 7705010518

वी.के. पैक वेल ISI मार्क वोवन फ्लैट ले पाइप बनाने वाली भारत की पहली कंपनी हैं

वी.के. रेन इरीगेशन सिस्टम को लगाना बेहद आसान हैं, इसे किसान स्वयं ही अपने खेत में लगा सकता है

o सबसे पहले मेन पाइप को फैला दीजिये
o अब मेन पाइप को दिए हुए कनेक्टर और क्लैंप के द्वारा पंप से जोड़ना हैं
o अब मेन पाइप के आखिरी सिरे को मोड़ कर पाइप के छोटे टुकड़े के साथ बंद कर दीजिये ।
o फिर मेन पाइप में हर 15 फीट या 4 मीटर की दूरी पर कंपनी द्वारा किट में दिए गए सांचे से मेन पाइप में कट लगाना है
o कट लगाने के बाद आपको मेन पाइप में वाल्व को लगाना हैं।
o वाल्व में रेन पाइप लगाने के लिए रेन पाइप को वाल्व पर चढ़ाये और छल्ले को पीछे खींचते हुए टाइट कर दे ।
o एक बात का ध्यान रखियेगा रेन पाइप का जोड़ वाला हिसा निचे की और होना चाहिए
o रेन पाइप को फैलाने के बाद के आखिरी हिस्से को बंद करने के लिए किट के साथ दिए हुए एंड कैप का प्रयोग करें

वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम इस्तेमाल करने के फायदे :

वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम को लेकर पूरे खेत में नहीं घूमना पड़ता हैं । प्रकिर्तिक उर्वरक के रूप में पानी के साथ हवा में उपस्थित नाइट्रोजन तुरंत मिल जाता हैं जिससे पौधो में बहुत तेज़ी से वृद्धि होती हैं

वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम से पैदावार में 60 से 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही पानी की 50 प्रतिशत बचत भी होती हैं
सब्ज़ियों के उत्पादन में किसान भाइयो को कीटपतंगों एवं पाला,कोहरा का मुख्यत: सामना करना पड़ता हैं जिससे पैदावार में बहुत नुकसान होता हैं वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम को लगाने से कीट पतंगों के पंख पानी के प्रभाव में आने से नष्ट हो जाते हैं साथ ही इस सिस्टम के प्रयोग से पालाकोहरा का प्रभाव भी फसलों पर नहीं पड़ता हैं ।

हम कम लगत में कम श्रम के साथ वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम को एक खेत से दूसरे खेत में मात्र 15 मिनट में लगाकर पुनः शुरू कर सकते हैं

स्प्रिंकलर सिस्टम की तरह वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम का रात में चोरी होने का खतरा भी नहीं हैं इस सिस्टम को किसान सुरक्षित लपेट कर रख सकते हैं

यह सिस्टम एक बार लग जाने के बाद सभी जगह समान्य रूप से पानी पहुंचाने में सक्षम हैं ।

साथ ही वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम में वेंचुरी सिस्टम लगाकर पूरे खेत में कुछ मिनटों में पहुंचा सकते हैं

वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम के रेन पाइप में छेद जिग ज़ैग पोजीशन व लेज़र टेक्नोलॉजी से किये गए है जिससे पाइप में छेद बड़े नहीं होते हैं

अगर आपकी ज़मीन ढालूदार हैं जहां पर पानी रुकता नहीं हैं वहां के लिए वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम का वरदान की तरह हैं क्योंकी वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम में पानी बहकर नहीं जाता हैं सीधे ज़मीन में चला जाता हैं जिससे पौधो को पूरी नमी मिलती हैं ।

यदि आपकी ज़मीन ऊँची नीची हैं वहां स्प्रिंकलर के हार्ड पाइप इनस्टॉल नहीं हो सकते हैं उनको हर 6 मीटर में जोड़ना पड़ता हैं । जिसके फलस्वरुप कुछ समय पशचात जॉइनर में से पानी की निकासी होने लगती हैं | स्प्रिंक्लेर की तुलना में वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम को लगाना हर तरीके से बहुत आसान एवं सुगम हैं ।

स्प्रिंकलर सिस्टम छोटे किसानो के लिए खरीदना, गाडी से लेकर आनाजाना, खेत में लगाकर सिंचाई करना बहुत कठिन हैं । वी.के. रेन इरिगेशन सिस्टम इस्तेमाल करने से इन सब चीज़ो से बचाव हो जाता हैं ।

V.K. Rain Irrigation System is #bestirrigationsystem #smartirrigationsystem #modernfarmingtechnologyinindia as compare to other following irrigation system
#sprinklerirrigationsystem #watersprinkler #gardensprinkler #lawnsprinkler #microsprinkler #automaticsprinklersystem #minisprinkler #trickleirrigation #gardenwatersprinkler #gardensprinklersystem #sprayirrigation #popupsprinkler #furrowsprinkler #rainpipeinstallation
#rainpipeprice #rainpipevideo #modernfarmingtechnologyinindia
#rainpipeirrigationsysteminindia #rainpipe #rain_pipe_india

posted by armugatw7