प्रिय साथियो,
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सब के लिये प्रेरक है। उनका अथाह संघर्ष, उनकी विराट उपलब्धियॉं और उनका पूरा जीवन ही अनुकरणीय है। ऐसे में ज़रूरी ही है कि हम उनके जीवनदर्शन को समझें और उनसे मार्गदर्शन लें।
बीते दिनों एक ऐसा ही संयोग बना जब डॉ. अंबेडकर के जन्मस्थान पर जाने का अवसर मिला। प्रसंगवश वहॉं बाबा साहब के बारे में बच्चों के एक समूह को संबोधित करने का भी अवसर मिला। चूँकि यह चर्चा छोटे बच्चों के लिये थी, इसलिये इसमें डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़े कुछ प्रसंगों को माध्यम आधार बनाकर उनके जीवनदर्शन को प्रस्तुत करने की कोशिश की। अब यही चर्चा आपके लिये भी प्रस्तुत है।
To follow on Instagram, visit : / divyakirti.vikas
#vikasdivyakirtisir #vikasdivyakirti #drambedkar