इंस्टाग्राम पर जुड़ना चाहें, तो यह रहा पता : https://instagram.com/divyakirti.vika...
दर्शन संबंधी वीडियो सीरीज़ का यह पहला वीडियो है। इस पहले वीडियो में मेरा मंतव्य यह स्पष्ट करना है कि दर्शन क्या है, इसकी उत्पत्ति कैसे हुई, इसके आयाम क्या हैं और यह हमारीआपकी ज़िंदगी के बुनियादी प्रश्नों को हल करने में किस प्रकार भूमिका निभाता है? मेरी कोशिश यही है कि दर्शन की गूढ़ बातें भी आमजन के लिये सरल भाषा में उपलब्ध हों। यह वीडियो इसी कोशिश की एक शुरुआत है।
#vikasdivyakirti #whatIsPhilosophy