It was never so easy to get YouTube subscribers
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

Sarp Rakshak Sandeep Joshi

Likes
831,000
Sarp Rakshak Sandeep Joshi
नमस्कार दोस्तों मैं संदीप जोशी झारखंड राज्य के बोकारो जिले में एक सर्प रक्षक (स्नेक कैचर) हूं। हमारे भारत में 300 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं जिनमें से केवल सात से आठ साँप ही जहरीले होते हैं अधिकतर हमारे समाज में लोग साँपों के बारे में जानकारी अभाव के कारण सभी सांप को जहरीला मान बैठते हैं और मार डालते हैं, दोस्तों हमारे भारत में सांपों के प्रति बहुत सारे अंधविश्वास और गलत धारणाएं फैली हुई है। साँपों के प्रति अंधविश्वास और गलत धारणाएं जिसे मैं अपने स्तर से दूर करने का प्रयत्न कर रहा हूं। मैं आपलोगों को सांप हो या किसी अन्य खतरनाक जानवरों से रक्षा के लिए 24 घंटे दिन हो या रात हमेशा तैयार हूं। मैं अपनी जान जोखिम में डालकर आपके लिए रियल वीडियो लेकर आता हूं। जिससे आम लोगों की सांपों तथा जंगली जानवरों से रक्षा तो होती ही है, साथ ही मैं लोगों को सांपों के प्रति सही जानकारी देने की कोशिश जारी रखता हूं। इससे सांपों के जान बच जाती है। ताकि लोग जागरूक होकर सांपों तथा जंगली जानवरों पर अत्याचार नहीं करेंगें।

For Snake Rescue
Contact Number : +91 7992366022
From Bokaro district, Jharkhand.

posted by taewheachonxi